Breaking :
||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज
Monday, May 6, 2024
लातेहार

नेतरहाट में पीटीआर ने की पहल, अब रात में खुले आसमान के नीचे चांद-तारों का दीदार कर सकेंगे पर्यटक

Netarhat Tourism PTR

लातेहार : नेतरहाट अपने सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है, अब यहां पर्यटक खुले आसमान के नीचे रात भर चांद-तारों को देख सकेंगे। पलामू टाइगर रिजर्व इस दिशा में एक नई पहल कर रहा है। इससे पर्यटक नेतरहाट को नए अंदाज में देख सकेंगे।

इन बिंदुओं पर पीटीआर निदेशक कुमार आशुतोष के नेतृत्व में और दक्षिणी मंडल के उप निदेशक मुकेश कुमार की देखरेख में कई कार्य किए जा रहे हैं। स्थानीय इको विकास समिति के माध्यम से कोयल व्यूपॉइंट पर टेंट लगाए जा रहे हैं। पर्यटकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले चरणों में सुविधाएं भी होंगी और पर्यटक रात भर रुक सकेंगे।

आप पहाड़ों की गोद से निकलते हुए चांद को देख पाएंगे। वर्तमान में कोयल व्यूपॉइंट केवल सूर्योदय के लिए जाना जाता है। सूर्योदय के समय ही पर्यटक यहां एकत्रित होते हैं। टेंट सिटी के विकास से पर्यटक अपने टेंट से सूर्योदय का अद्भुत नजारा देख सकेंगे। इसके साथ ही आप पहाड़ों की गोद से निकलते हुए चांद को भी देख पाएंगे। कम ही लोग जानते हैं कि नेतरहाट में चांद का उगना और अस्त होना भी बेजोड़ खूबसूरती समेटे हुए होता है। विशेष रूप से पूर्णिमा के दौरान और उसके कुछ दिनों बाद, यह काफी मनमोहक होता है।

एडवेंचर स्पोर्ट्स को मिल सकता है बढ़ावा

खुली हवा में टेंट सिटी के विकास से साहसिक कार्य करने वालों का एक बड़ा वर्ग इसकी ओर आकर्षित होगा। इससे पहले होटल प्रभात विहार के प्रांगण में पर्यटन विभाग ने टेंट सिटी की स्थापना की थी। पीटीआर द्वारा लगाया जाने वाला टेंट सिटी जंगल के किनारे आम लोगों के लिए सुलभ दर पर होगा।

स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सृजन

कोयल व्यूप्वाइंट पर टेंट सिटी के विकास से स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार का सृजन होगा। क्योंकि टेंट सिटी का सारा काम स्थानीय इको डेवलपमेंट कमेटी के माध्यम से होगा। वर्तमान में इस स्थान पर विकास समिति के माध्यम से हस्तशिल्प निर्मित उपहार वस्तुओं का स्टॉल भी लगता है। फूड स्टॉल भी खुलेंगे जिनका संचालन स्थानीय लोधी द्वारा किया जाएगा। इसके लिए महुआडांड में हाल ही में खानपान एवं आतिथ्य का प्रशिक्षण दिया गया। अब नेताओं की जगह स्थानीय लोगों के लिए इस तरह के प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।

नेतरहाट बन सकता है एस्ट्रोफोटोग्राफी का हब

टेंट सिटी के विकास से जब फोटोग्राफर्स को इसमें रहने का मौका मिलेगा तो रात में एस्ट्रोफोटोग्राफी करना आसान हो जाएगा। इससे देशी-विदेशी एस्ट्रो फोटोग्राफर यहां आते रहेंगे। एस्ट्रोफोटोग्राफी को बढ़ावा देने की दिशा में भी काम किया जाएगा।

Netarhat Tourism PTR


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *