Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में खुला सप्लाई वाटर कनेक्शन का पाइप, रोजाना हजारों लीटर पीने का पानी हो रहा बर्बाद

Supply water connection pipe opened

लातेहार : लातेहार नगर पंचायत क्षेत्र के अंबाकोठी देवी मंडप रोड मोहल्ला (वार्ड नंबर 10) में हरिवंश राम के घर के पास सप्लाई वाटर कनेक्शन का पाइप खुल गया है। जिससे रोजाना हजारों लीटर पीने का पानी बहकर यूं ही बर्बाद हो रहा है। यह स्थिति करीब एक माह से बनी हुई है।

इसकी शिकायत वार्ड पार्षद वीरेंद्र पासवान ने कई बार नगर पंचायत के कर्मियों व पदाधिकारियों से की है, लेकिन विभाग इसे दुरूस्त कराने के प्रति पूरी तरह उदासीन है।

खुला कनेक्शन पाइप दिखाते लोग

वार्ड पार्षद वीरेंद्र ने बताया कि मेरी शिकायत पर विभाग के कनीय अभियंता संदीप बेदिया उक्त स्थल पर पहुंचकर स्थिति से अवगत हुए थे, लेकिन उनके द्वारा भी अब तक कोई कारगर पहल नहीं की गई। नतीजतन, एक माह से रोजाना पीने का पानी बहकर पास के खेतों में जमा हो रहा है।

मोहल्लावासी राजन प्रसाद, हरिवंश राम, राजबल्लम प्रसाद, नागो प्रजापति, वीरेंद्र पासवान, उपेंद्र पासवान, हनुमान अग्रवाल आदि कहते हैं कि इस मोहल्ले में दो-दो वार्ड पार्षद एवं एक नपं कर्मी का घर भी स्थित है, बावजूद इसके एक माह में वाटर सप्लाई का पाइप दुरूस्त नहीं होना चिंतनीय है।

सरकार और प्रशासन लाखों रूपए खर्च कर “जल ही जीवन है” का संदेश देकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से आम आदमी को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रही है, लेकिन उनके ही नुमाइंदे पेयजल के उपयोगिता एवं महत्व को नहीं समझ पा रहे हैं, जो चिंतनीय व हास्यास्पद है।

मोहल्लेवासियों ने जिले के उपायुक्त अबु इमरान से वाटर सप्लाई पाइप को अविलंब दुरूस्त कराने की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *